मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन में उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौप दिया ।उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी राज्य में लगातार हो रही हिंसा के कारण भी आलोचनाओं का सामना कर रहे थे । पार्टी के कई विधायक भी उनसे नाराज थे। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक 12 से अधिक विधायक नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रहे थे
मध्य प्रदेश विधानसभा की अधिसूचना
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का पंचम सत्र सोमवार, दिनांक 10 मार्च, 2025 से आरंभ होकर सोमवार,24 मार्च, 2025 तक चलेगा । राज्यपाल महोदय द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गई है । विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह के अनुसार इस 15 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 9 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे।