26-04-2025 • मध्यप्रदेश भारत के विकास को गति दे रहा है : केंद्रीय गृह मंत्री शाह    • मध्यप्रदेश में निवेश का सही समय : प्रधानमंत्री श्री मोदी    • शुभ संकल्पों से समाज और राष्ट्र का उत्थान  - मुख्यमंत्री श्री साय    • तेलंगाना में निर्माणाधीन एसएलबीसी सुरंग में हादसा    • जीआईएस-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव    • रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई सीएम    • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत    • तीन इजरायली और 369 फिलिस्तीनी कैदी रिहा    • क्षिप्रा का पानी होगा शुद्ध, चलेंगी नाव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव    • हमारे रिश्तों की बुनियाद मजबूत-संजय सिंह    


18 Sep, 2024

आतिशी होगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगे उनसे पहले भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित और अब आम आदमी पार्टी की सबसे युवा नेता

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेगी मंगलवार को विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम रखा इसके बाद विधायक दल में सभी की सहमति से उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया । कल शाम को केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को इस्तीफा सौंप दिया आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है ।आतिशी अगले हफ्ते में शपथ ले सकती हैं उसकी जगह और समय अभी तय किया जाना बाकी है आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगे उनसे पहले भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज, कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित और अब आम आदमी पार्टी की सबसे युवा नेता । अभी तक की तीनों महिलाओं में सबसे युवा नेता आतिशी अब दिल्ली की मुख्यमंत्री होगी ,

नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही हो सकता है जहां पहली बार चुने गए राजनेताओं को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है l दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव संभावित हैं ऐसे में अतिशी का कार्यकाल मात्र 5 महीने का रहेगा वे इसके पहले केजरीवाल मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार लिए हुए थी ,आम आदमी पार्टी में वे 12 साल से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही थी।