Luckhow Zoo
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 400 से ज़्यादा यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हथियारबंद चरमपंथियों ने हमला करके उसे रोक लिया है. हमले की ज़िम्मेदारी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. ये हमला क़्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर हुआ है.
1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह मामला 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में दो सिख नागरिक जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह को जिंदा जलाने का है। इस दौरान सिखों का नरसंहार हुआ था और उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। अदालत ने गत 12 फरवरी को सज्जन कुमार को दोषी करार दिया था।
कांग्रेस ने पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हुए हैं 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए नए प्रभारी महासचिवों की नियुक्ति की गई है कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की इन परिवर्तनों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दी है नए पदाधिकारी को अपने राज्यों का तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने को कहा गया है महत्वपूर्ण बदलाव में पार्टी महासचिव भूपेश बघेल को पंजाब तथा डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन को जम्मू कश्मीर का और लद्दाख का प्रभारी बनाया गया है
कांग्रेस में अब चुनाव के बाद प्रदेशों में परिवर्तन के दौर चालू किए हैं । इसके तहत कांग्रेस ने हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह सवा सात बजे निधन हो गया. ८५ वर्षीय महंत दास को ३ फ़रवरी को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद उनको लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में भर्ती करवाया गया था. पिछले हफ़्ते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हाल चाल जानने अस्पताल गए थे.
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने १९८४ सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है. दिल्ली की अदालत ने सज्जन कुमार को सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है. इस मामले पर १८ फ़रवरी को सज़ा सुनाई जाएगी. फ़िलहाल सज्जन कुमार १९८४ के ही सिख विरोधी दंगों के एक और मामले में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे हैं.
अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक खत्म हो गई है. बैठक को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री किसी चुने हुए विधायक में से ही होगा. पार्टी ने फैसला किया है कि किसी सांसद को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रामलला की श्रृंगार आरती का समय बदल दिया गया है. अब यह आरती सुबह ६ बजे की बजाय ५ बजे होगी. इसी के साथ रामलला का दरबार भी सुबह ५ बजे खुल जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों को अधिक समय तक दर्शन का अवसर देने के लिए यह फैसला लिया. अब रात १० बजे तक दर्शन और पूजन अनवरत जारी रहेगा. वहीं भोग के समय केवल ५ मिनट के लिए पर्दा लगेगा, लेकिन श्रद्धालु तब भी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन में उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौप दिया ।उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी राज्य में लगातार हो रही हिंसा के कारण भी आलोचनाओं का सामना कर रहे थे । पार्टी के कई विधायक भी उनसे नाराज थे। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक 12 से अधिक विधायक नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रहे थे
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से आरंभ होगा विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है