26-04-2025 |
मुझ पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी मैं दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का प्रयास करूंगी अरविंद केजरीवाल में 10 साल में दिल्ली की तस्वीर बदलकर रख दी है और लोगों को जो सुविधाएं दी हैं वह पिछले कई सालों में कभी भी नहीं मिल पाई थी ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही कहा कि मैं दिल्ली की बेटी हूं अपने राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मुझ पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी मैं दिल्ली के लोगों के लिए काम करने का प्रयास करूंगी अरविंद केजरीवाल में 10 साल में दिल्ली की तस्वीर बदलकर रख दी है और लोगों को जो सुविधाएं दी हैं वह पिछले कई सालों में कभी भी नहीं मिल पाई थी । स्कूलों के हालात सुधरे, हॉस्पिटल की सुविधाएं लोगों को दी ,महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जिससे उनके घरों में बरकत आई।
भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के खिलाफ षडयंत्र रचे ,उन पर झूठे मुकदमे लगाए और हमारी पार्टी को तोड़ने का कुत्सित प्रयास किया अब अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है ,उन्हें दुर्भावना के तहत गिरफ्तार किया गया था। आतिशी ने आगे कहा कि अब हम सबको मिलकर साथ काम करना है और फरवरी में होने वाले चुनाव में आप पार्टी को फिर दिल्ली में लाकर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनना है । अगले 4 महीने कीअपनी योजना बताते हुए आतिशी ने कहा कि मेरा यही काम होगा जो दिल्ली वाले कई महीनो से परेशान थे उन्हें इससे मुक्ति दिलानी है । अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं । उनकी सलाह और आशीर्वाद से दिल्ली में रुके हुए कामों को फिर से चालू किया जाएगा और वह भाजपा के किसी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी। आतिशी के साथ अन्य पांच मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की जिसमें गोपाल राय ,कैलाश गहलोत ,सौरव भारद्वाज ,इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल हैं मुकेश अहलावत को पहली बार कैबिनेट में स्थान दिया गया है।