26-04-2025 |
अमराबाद मंडल के तहसीलदार मारुति ने बताया कि सुरंग के अंदर आठ लोग फंसे हुए हैं, इनमें कुछ तकनीकी कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि सुरंग के भीतर आठ लोग फंसे हैं. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी हैं." सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि सुरंग परियोजना के 14वें किलोमीटर पर सुरंग की छत का एक हिस्सा गिर गया है.
तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी) सुरंग में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कई मज़दूर घायल हो गए हैं. वहीं आठ लोगों के सुरंग के भीतर फंसे होने की ख़बर है.
एसएलबीसी सुरंग का काम नागरकुरनूल ज़िले के अमराबाद मंडल के डोमलपेंटा गांव के पास चल रहा है. ये जगह श्रीशैलम प्रोजेक्ट के नज़दीक है.
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त सुरंग का काम चल रहा था, उस वक़्त रिसाव के कारण अचानक सुरंग के भीतर पानी घुस आया था.
प्रशासन ने सुरंग में फंसे आठ लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. इनमें दो उत्तर प्रदेश, चार झारखंड, एक जम्मू कश्मीर और एक पंजाब से हैं.शनिवार शाम राज्य के सिंचाई मंत्री ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि सुरंग में फंसे आठ लोगों को बाहर निकालने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ की मदद मांगी है.
अमराबाद मंडल के तहसीलदार मारुति ने बताया कि सुरंग के अंदर आठ लोग फंसे हुए हैं, इनमें कुछ तकनीकी कर्मचारी भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि सुरंग के भीतर आठ लोग फंसे हैं. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी हैं."
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि सुरंग परियोजना के 14वें किलोमीटर पर सुरंग की छत का एक हिस्सा गिर गया है.
सुरंग का काम करने के लिए शनिवार सवेरे कुछ मज़दूर और तकनीकी कर्मचारी सुरंग के भीतर गए थे.
अमराबाद के सर्किल इंस्पेक्टर ने बीबीसी को बताया, "सुरंग के भीतर लगभग 13 या 14 किलोमीटर पर काम चल रहा है. सवेरे करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हमें ख़बर मिली की सुरंग में अचानक कीचड़ और पानी निकलने लगा है. बाहर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आठ कर्मचारी भीतर फंसे हुए हैं."
उन्होंने बताया कि यह अभी भी स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि यह दुर्घटना कैसे हुई और सुरंग के भीतर आख़िर क्या हुआ था.