Vaagmi
Advertisement
राष्ट्रीय
652 died by corona in india

कोविड-१९: मरने वालों की संख्या ६५२ हुई, संक्रमण २०४७१ पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-१९ के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या ६५२ हो गई और संक्रमण के मामले २०४७१ पर पहुंच गए।

मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-१९ के १५,४७४ मरीजों का इलाज चल रहा है, ३,८६९ लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया।

संक्रमण के कुल मामलों में से ७७ लोग विदेशी हैं।

मंगलवार शाम से कुल ३७ लोगों की मौत हुई है जिनमें से १९ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, १३ की गुजरात में, तीन की पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

संक्रमण के कारण देश में कुल ६५२  लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक २५१ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, ९० लोगों की मौत गुजरात में, ७६ लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, ४७ की मौत दिल्ली में, २५ की मौत राजस्थान में, २३ लोगों की मौत तेलंगाना में और २२ लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है। संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में २० मौत हुई है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक ५,२१८ मामले महाराष्ट्र में, २,१७८ मामले गुजरात में, २,१५६ मामले दिल्ली में, १,६५९ मामले राजस्थान में, १,५९६ मामले तमिलनाडु में और १,५५२ मामले मध्य प्रदेश में हैं।