Vaagmi
Advertisement
राष्ट्रीय
smriti best women criketor

स्मृति मंधाना आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने २०२१ में सभी प्रारूपों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार जीत लिया है ।

मंधाना के अलावा इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस भी रशेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिये नामित थी ।

पिछला साल कठिन रहने के बावजूद मंधाना ने मैदान पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला में भारत आठ मैचों में से दो ही जीत सका और दोनों में मंधाना ने सूत्रधार की भूमिका निभाई । दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद ८० रन बनाये और आखिरी टी२० में ४८ रन की नाबाद पारी खेली ।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे एकमात्र टेस्ट में पहली पारी में ७८ रन बनाये । वहीं वनडे श्रृंखला में भारत को मिली एकमात्र जीत में ४९ रन जोड़े । टी२० श्रृंखला में उन्होंने १५ गेंद में २९ रन और एक अर्धशतक भी बनाया लेकिन भारत श्रृंखला २ . १ से हार गया ।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दूसरे मैच में उन्होंने ८६ रन बनाये ।

अपने कैरियर के एकमात्र टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा और प्लेयर आफ द मैच रही । उन्होंने आखिरी टी२० में अपने कैरियर का दूसरा टी२० अर्धशतक बनाया ।

मंधाना ने भारत के पहले दिन रात के टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया ।