Vaagmi
Advertisement
राष्ट्रीय
special teeka for covid

कोविड-19 की पहली खेप पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना

 पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से कोविड-19 की पहली खेप पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना की गई जहां से इन वैक्सीन को देश के अनेकों राज्यों में भेजा जाएगा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 तारीख से आरंभ की जाएगी
ट्रक से वैक्सीन के कुल 478 बॉक्स को भेजा गया है वैक्सीन को भेजने से पहले ट्रक की विशेष पूजा अर्चना की गई देश के कुल 13 स्थानों के लिए वैक्सीन को भेजा गया है हवाई मार्ग से वैक्सीन को जिन स्थानों पर भेजा जाएगा उसमें विशेष हैं दिल्ली अहमदाबाद हैदराबाद करनाल बेंगलुरु विजयवाड़ा गुवाहाटी लखनऊ चेन्नई और भुवनेश्वर।
सीरम इंस्टिट्यूट से वैक्सीन के परिवहन के लिए कूल एम्स गोल्ड चेन लिमिटेड के ट्रकों का उपयोग किया गया है गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को ट्वीट करके बताया है कि राज्य में कोरोनावायरस की वैक्सीन मंगलवार सुबह 10:45 पर हवाई अड्डे पहुंच जाएगी केंद्र सरकार ने 16 जनवरी से आरंभ होने वाले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ हेल्थ केयर और श्रमिकों को टीका लगाने के लिए 6 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के बाद इस बात पर जोर दिया कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को आरंभ हो रहा है देश के 30 करोड़ से अधिक नागरिकों को कुछ महीनों में टीका लग जाएगा भारत में या एक बहुत बड़े अभियान के रूप में लिया जाना है भारत के लोग इस योजना से अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं