बंदूक अड़ाकर युवक का अपहरण कर यूपी ले गए बदमाशों ने मांगी डेढ़ लाख की फिरौती,एक किडनैपर गिरफ्तार 4 फरार
शहडोल....... यूपी की तर्ज पर कट्टे की नोक पर अपहरण का एक मामला सामने आया है। जहां अपने दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी मानने जा रहे युवक को ब्रजा कार में सवार किडनैपरों ने कनपटी में देशी बंदूक ( कट्टा) अड़ाकर जबरन यूपी के प्रयाग लेजाकर फिरौती की मांग कर अपहृत युवक के मोबाइल में 50 हजार रु ट्रान्सफर कराए, शहडोल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक लाकर अपहरण करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार के लिया है वही 4 अन्य बदमा फरार है,जिनकी पुलिस तलास में जुटी है, वही इस अपहरण के मामलें को पुलिस युवकों के बीच पैसों के लेनदेन का मामला भी बता रही है ।
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ निवासी 21 वर्षीय अर्पित द्विवेदी अपने साथी सुभाष तिवारी के साथ मोटरसाइकिल से किसी परिचित के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान जब वह बरकछ तिराहे के पास पहुंचा तभी उनका पीछा कर रही एक ग्रे रंग की ब्रेजा कार सवार पांच बदमासो में से एक ने कट्टा निकालकर अर्पित को धमकाया और कट्टा अड़ाकर जबरन यूपी के प्रयाग लेजाकर फिरौती की मांग कर अपहृत युवक के मोबाइल में 50 हजार रु ट्रान्सफर कराए, इस दौरान किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे अर्पित के दोस्त सुभाष ने अर्पित के परिजनों को घटना की जानकारी दी, मामलें की पुलिस में शिकायत की, जिस पर से ब्यौहारी पुलिस की दो टीमें बनाई गईं, जो साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैक करते हुए प्रयागराज के शंकरगढ़ पहुंचीं, पुलिस ने घेराबंदी कर गैरेज से अर्पित को छुड़ाया और एक आरोपी शुभम कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में शुभम ने बताया कि इस वारदात में उसके साथी छोटा पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, शनि और रवि भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। वही इस अपहरण के मामलें को पुलिस युवकों के बीच पैसों के लेनदेन का मामला भी बता रही है
आखिर क्यों...? एपीसी को जनशिक्षक और शिक्षक ने मिलकर पीटा
*गवाही देने पर एपीसी को पीटा:जनशिक्षक व शिक्षक ने कमरे में बंद कर की मारपीट, केस दर्ज*
रतलाम में एक जनशिक्षक व शिक्षक ने मिलकर गवाही देने के विरोध में जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी के साथ कमरे में बंद कर मारपीट कर दी। एपीसी ने जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) के साथ जाकर घटना कलेक्टर राजेश बाथम को बताई। एपीसी की शिकायत पर पुलिस ने जनशिक्षक व शिक्षक पर केस दर्ज कर लिया है।
जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक (एपीसी) राजेश कुमार झाला ने जनशिक्षक पलसोड़ी रमेश बोरिया एवं मोरवनी के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक दिलीप राठौर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम को वह जनपद शिक्षा केंद्र के एमआईएस एवं ऑपरेटर रुम में काम कर रहे थे। तभी जनशिक्षक रमेश बोरिया ने पास के बीआरसी के कमरे में बुलाया।
यहां पहले से शिक्षक दिलीप राठौर बैठा था। कमरे में अंदर जाने के बाद ही दोनों ने कमरा बंद कर गाली गलौज कर झूमाझटकी व मारपीट की। जेब फाड़ दी। चश्मा भी तोड़ दिया। मुझे कहा कि मेरे खिलाफ गवाही क्यों दी है। भविष्य में नेता नगरी करोगे तो जान से मार देंगे।
थाना स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 127(2). 296, 115, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपी का पूर्व में बीआरसी से हो चुका है विवाद
दरअसल, करीब पांच माह पूर्व आरोपी जनशिक्षक रमेश बोरिया का विवाद रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ रहे तत्कालीन बीआरसी विवेक नागर व जिला शिक्षा केंद्र के कर्मचारी गोपाल शर्मा से हो चुका है। रमेश बोरिया ने मारपीट का आरोप लगाते हुए बीआरसी नागर व कर्मचारी शर्मा के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में शिकायत की थी।
उस समय नागर ने भी जनशिक्षक के खिलाफ शिकायत की। नागर व शर्मा के खिलाफ स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मारपीट, एससीएसटी के तहत केस दर्ज किया था। पिछले माह कोर्ट से जमानत निरस्त होने पर दोनों को जेल भेज दिया। दो दिन बाद जमानत हुई।
इसी घटनाक्रम में फरियादी एपीसी राजेश झाला ने भी गवाही दी है। इसी बात से नाराज होकर जनशिक्षक बोरिया ने अपने साथी शिक्षक के साथ मिलकर मारपीट की।
एपीसी राजेश झाला ने बताया कि घटनाक्रम के बाद डीपीसी को अवगत कराया। उन्हीं के साथ कलेक्टर के पास गया। घटनाक्रम बताया। गवाही देने में अकेला नहीं हूं। 20 लोग और हैं उन्हें समझाया। लेकिन कमरे में बुलाकर मारपीट की।