02-05-2024 • संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत    • पतंजलि और बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से पड़ी फटकार    • 21 अभ्यर्थियों द्वारा 27 नाम निर्देशन पत्र दाखिल    • Our Website is Under Renovation.    


02 Apr, 2024

संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत

संजय सिंह दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ़्तार किए गए थे. उन्हें दिनेश अरोड़ा की गवाही के आधार पर ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में गिरफ़्तार किया था.

संजय सिंह की दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में गिरफ़्तारी हुई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत देते हुए अपने आदेश में कहा था कि इसकी शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी.संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार कहते हैं,प्रक्रियाओं का पूरा होना ज़रूरी है. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर अभी अपलोड नहीं हुआ है.लगता है कि ये प्रक्रिया बुधवार सुबह १० बजे पूरी हो पाएगी.

संजय सिंह दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में गिरफ़्तार किए गए थे. उन्हें दिनेश अरोड़ा की गवाही के आधार पर ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में गिरफ़्तार किया था.

इस कथित घोटाले के केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं. हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी इसी मामले में गिरफ़्तार किया गया था.

जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि ज़मानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाएंगी.

कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि ईडी के डायरेक्टर ने संजय सिंह को ज़मानत दिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई.